Homeराजस्थानकोटा-बूंदीवीर तेजाजी मन्दिर नला में भामाशाह अजय चौधरी ने लीलण घोड़ी प्रतिमा...

वीर तेजाजी मन्दिर नला में भामाशाह अजय चौधरी ने लीलण घोड़ी प्रतिमा की कराई स्थापना,Veer Tejaji Temple Nala

वीर तेजाजी मन्दिर नला में भामाशाह अजय चौधरी ने लीलण घोड़ी प्रतिमा की कराई स्थापना,

– ग्रामवासियों द्वारा आयोजित सामूहिक कार्यक्रम में लीलण घोड़ी प्रतिमा का अतिथियों ने किया अनावरण

ब्यूरो रिपोर्ट :- शिवराज बारवाल मीना

टोंक/निवाई । स्मार्ट हलचल/जिले के निवाई उपखण्ड क्षेत्र के ग्राम नला में राजस्थान बजरी ट्रक यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष एवं भामाशाह अजय चौधरी ने श्री वीर तेजाजी महाराज मन्दिर में शुक्रवार को लीलण घोड़ी के प्रतिमा की स्थापना करवाई। साथ ही इस अवसर पर ग्रामवासियों द्वारा एक सामूहिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। श्री वीर तेजाजी महाराज मन्दिर समिति की जानकारी के अनुसार राजस्थान बजरी ट्रक यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष / भामाशाह अजय चौधरी द्वारा करीब डेढ़ लाख रूपये श्री वीर तेजाजी महाराज की लीलण घोड़ी की प्रतिमा मार्बल के पत्थर द्वारा निर्मित करवाकर वीर तेजाजी महाराज मन्दिर समिति ग्राम नला को भेंट की। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राजस्थान बजरी ट्रक यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष अजय चौधरी तथा अध्यक्षता राजस्थान नर्सिंग ऑफिसर यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने श्री वीर तेजाजी महाराज मन्दिर में लीलण घोड़ी की स्थापना का अनावरण किया। श्री वीर तेजाजी महाराज सेवा समिति ग्राम नला द्वारा सभी अतिथियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। आसपास के ग्रामीणों ने बड़े ही धूमधाम से लीलण घोड़ी प्रतिमा के स्थापना कार्यक्रम में भाग लिया। इस मौके पर कार्यक्रम में अशोक शर्मा. खण्डवा सरपंच देवनारायण गुर्जर. चनानी सरपंच रमेश यादव. श्री वीर तेजाजी समिति नवयुवक मण्डल अध्यक्ष प्रदीप जाट. रामवतार जाट. सूरज घोड़ला. हनुमान घोड़ला. बद्री जाट. गिर्राज. श्योजीलाल. रामजीवन. सरदार. श्योजीलाल. प्रमोद जाट. हनुमान देवगंज. सुरेश चौधरी. निवाई कॉलेज महासचिव अनुराज चौधरी. अशोक जाट आदि सहित आसपास के ग्रामीण व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

dharti putra
dharti putra
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
kelash ji teli
bansi ad
dhartiputra
2
ad
logo
Ganesh
RELATED ARTICLES