Homeभरतपुरबेहद रोमांचक फाइनल मुकाबले में डीसीए राइडर्स ने सुपर ओवर में जीता...

बेहद रोमांचक फाइनल मुकाबले में डीसीए राइडर्स ने सुपर ओवर में जीता खिताब

 मदन मोहन गर्ग
सवाई माधोपुर।स्मार्ट हलचल/जिला क्रिकेट संघ सवाई माधोपुर द्वारा आयोजित की जा रही अंडर-19 चैंपियनशिप के फाइनल मैच में डीसीए राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की ,डीसीए वॉरियर्स ने निर्धारित 20 ओवर में 179 रन बनाए। जिसमें सर्वाधिक रन कृष्ण मित्तल ने 65 रन का योगदान किया।दूसरी पारी में डीसीए राइडर्स ने भी निर्धारित 20 ओवर में 179 रन बनाये ओर मैच टाई हो गया,दिकान्त ने 3 विकेट लिए
रोमांचक मुकाबले में फाइनल मैच टाई होने के कारण इस मैच का फैसला सुपर ओवर के माध्यम से हुआ। सुपर ओवर में डीसीए राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 1 ओवर में 20 रन बनाये इसमें कप्तान साकिब अली ने 20 रन बनाए ,डीसीए वॉरियर्स 10 रन ही बना सकी और फाइनल मैच डीसीए राइडर्स ने जीत डीसीए अंडर-19 चैंपियनशिप की विजेता बनी।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि पुलिस उपाधीक्षक सीओ सिटी दीपक खंडेलवाल ने खिलाड़ियों को पारितोषिक वितरण किया एवं अपने संम्बोधन में कहा की इस मुकाबले से यह साबित होता है कि सवाई माधोपुर में क्रिकेट प्रतिभा की कोई कमी नहीं है एवं बहुत कम उम्र के खिलाड़ी बहुत बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं एवं भविष्य में इनके बहुत आगे जाने की संभावना है साथ ही खंडेलवाल ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ के सचिव डॉ सुमीत गर्ग ने मुख्य अतिथि एंव सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया व खिलाड़ियों को शुभकामनाएं प्रेषित की। समारोह में जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष रामराज चौधरी वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल जादौन कोषाध्यक्ष कमलेश गुर्जर उपाध्यक्ष जाहिर अली संयुक्त सचिव गुंजन जैन डीसीए सवाई माधोपुर के मुख्य कोच मनी चौधरी गंगापुर जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष बबलू सिंह जाट सहित कई पूर्व खिलाड़ी उपस्थित रहे ।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES