Homeराजस्थानकोटा-बूंदीजयपुर में कार्य के चलते वाया कोटा मंडल दो जोड़ी ट्रेन प्रभावित

जयपुर में कार्य के चलते वाया कोटा मंडल दो जोड़ी ट्रेन प्रभावित

जयपुर में कार्य के चलते वाया कोटा मंडल दो जोड़ी ट्रेन प्रभावित

प.म.रेल,कोटा 02 फरवरी,2024

कोटा। स्मार्ट हलचल/उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर स्टेशन पर पुर्नविकास कार्य हेतु प्लेटफार्म संख्या 6 एवं 7 पर दिनांक 31.01.2024 तक ब्लॉक को दिनांक 14.02.2024 तक बढ़ाया गया है। जिस कारण कोटा मंडल जाने वाली दो जोड़ी गाड़ियाँ प्रभवित रहेगी।

आंशिक निरस्त गाड़ी:- गाडी संख्या 19713, जयपुर-कुर्नुलू सिटी साप्ताहिक ट्रेन दिनांक 10.02.2024 तक जयपुर के स्थान पर दुर्गापुरा से संचालित होगी एवं वापसी में गाडी संख्या 19714, कुर्नुलू सिटी-जयपुर साप्ताहिक ट्रेन जो दिनांक 12.02.2024 तक कुर्नुलु से प्रस्थान करेगी वह ट्रेन दुर्गापुरा तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह ट्रेन उक्त तिथी में दोनों दिशाओं में दुर्गापुरा-जयपुर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

टर्मिनल स्टेशन में परिवर्तन:- गाड़ी संख्या 19715 जयपुर-गोमती नगर त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 13.02.2024 तक जयपुर स्टेशन के स्थान पर ढेहर का बालाजी स्टेशन से 20.30 बजे रवाना होगी एवं जयपुर स्टेशन पर 20.40 बजे आगमन कर 21.05 बजे गोमती नगर के लिए प्रस्थान करेगी एवं वापसी में गाड़ी संख्या 19716, गोमती नगर-जयपुर त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस जो दिनांक 14.02.2024 तक गोमती नगर से प्रस्थान करेगी, वह जयपुर स्टेशन पर 07.15 बजे आगमन एवं 07.25 बजे प्रस्थान कर 07.45 बजे ढेहर का बालाजी पहुंचेगी।
यात्रियों से अनुरोध है कि ट्रेन की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशन, रेल मदद 139 अथवा ऑनलाइन प्राप्त कर यात्रा करें।

ratan tata died at the age of 86 in mumbai
ratan tata died at the age of 86 in mumbai
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  31 जुलाई  2024, Smart Halchal News Paper 31 July
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  31 जुलाई  2024, Smart Halchal News Paper 31 July
ratan-tata-death-news
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
Smart Halchal NewsPaper logo logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES