नितेश शर्मा
जयपुर/स्मार्ट हलचल/राजस्थान विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर अल्पना कटेजा द्वारा विश्व विद्यालय सचिवालय में डॉ निहारिका राठौड़ एवं डॉ गिरवर सिंह राठौड़ की किताब ” प्रख्यात सामाजिक वैज्ञानिक ” का विमोचन किया गया । प्रोफेसर कटेजा ने इस अवसर पर कहा कि इस किताब में 108 प्रमुख सामाजिक वैज्ञानिकों के बारे में अच्छी जानकारी दी गई है । किताब के दोनों लेखकों डॉ निहारिका एवं डॉ गिरवर सिंह राठौड़ ने काफी अध्ययन के बाद इस सामग्री को इस किताब में संग्रहित किया है । यह किताब प्रबंधन और प्रशासन विषयों के विद्यार्थियों के लिए काफी उपयोगी साबित होगी । उल्लेखनीय है कि इन दोनों लेखकों द्वारा ” आधुनिक भू राजस्व विज्ञान ” पुस्तक भी लिखी गई है जिसका विमोचन राजेश्वर सिंह आईएस अध्यक्ष राजस्व मंडल अजमेर द्वारा किया गया था । डॉ निहारिका राठौड़ वर्तमान में भवानी निकेतन पी जी गर्ल्स कालेज में लोक प्रशासन की सहायक प्रोफेसर हैं । डॉ गिरवर सिंह राठौड़ पूर्व आरटीएस राजस्व मामलों के विशेषज्ञ हैं । डॉ निहारिका राठौड़ अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री एवं राजस्थान प्रदेश प्रभारी तथा अध्यक्ष बजरंग द्वार व्यापार मंडल उम्मेद सिंह शेखावत की पुत्रवधू हैं ।