Homeराजस्थानगंगापुर सिटीउपराष्ट्रपति ने किये दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र श्री महावीरजी के दर्शन

उपराष्ट्रपति ने किये दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र श्री महावीरजी के दर्शन

Vice President Jagdeep Dhankhar

स्मार्ट हलचल, अजीम खान चिनायटा

करौली/ उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड मंगलवार को करौली के श्रीमहावीरजी दौरे पर रहे।उपराष्ट्रपति के श्रीमहावीरजी पहुंचने पर हेलीपैड पर संभागीय आयुक्त सांवर मल वर्मा, आईजी रुपिंदर सिंह, जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना, एसपी ममता गुप्ता, एएसपी सुरेश जैफ, एडीएम राजवीर सिंह चौधरी ने उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने दिगंबर जैन तीर्थ श्रीमहावीरजी में सपत्नी भगवान महावीर के दर्शन कर देश की उन्नति, समृद्धि और खुशहाली की मनौती मांगी। उपराष्ट्रपति के साथ राजस्थान के उपमुख्यमंत्री पीसी बैरवा भी श्रीमहावीरजी पहुंचे। इस दौरान मंदिर प्रबंध कार्यकारिणी द्वारा उपराष्ट्रपति का दुशाला, प्रसाद और पुष्पमाला भेंट कर स्वागत किया गया। इस दौरान उपराष्ट्रपति ने आचार्य शांति सागर जी महाराज की चित्र दीर्घा का भी निरीक्षण किया। भगवान महावीर स्वामी के दर्शन करने के पश्चात उपराष्ट्रपति अपनी पत्नी के साथ मंदिर से वापस हेलीपैड पहुंचे। जहां से हेलीकॉप्टर से वह धौलपुर के लिए रवाना हो गए।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES