भीलवाडा 17 मार्च । राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के भीलवाड़ा आगमन पर राजस्थान जन मंच द्वारा भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया ।भीलवाड़ा में भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा के सानिध्य में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को दुपट्टा माला शाल ओढ़ाकर भव्य स्वागत अभिनंदन किया साथ ही प्रभु श्री नाथ जी की चरण पादुका तस्वीर भेंट की । इस दौरान कैलाश सोनी, हरीश भट्ट राजेश सेन ललित अग्रवाल विनोद झुरनानी सुरेंद्र सिंह मोटरास रामेश्वर मुंदड़ा सौरभ मांहेश्वरी जय नारायण जोशी पियूष शर्मा सहित राजस्थान जन मंच के सदस्य मौजूद थे ।