भीलवाड़ा । भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान के तहत विधानसभा क्षेत्र में विधायक लादू लाल पितलिया ने रायपुर मंडल में बाडिया की माता जी के भाजपा कार्यकर्ताओं एवं आमजन को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। इस दौरान सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व मंत्री कालूराम गुर्जर, जिला संयोजक अविनाश जीनगर, रायपुर मंडल के मंडल अध्यक्ष रघुवीर सिंह सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। साथ ही भाजपा का सदस्य बनने के लिए 8800002024 पर मिस्ड कॉल करने की अपील की ।