भीलवाड़ा । गंगापुर नगर पालिका में आयोजित साधारण सभा की बैठक में सहाड़ा विधायक लादू लाल पितलिया ने जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों के साथ विभिन्न विषयों पर विचार विमर्श किया साथ ही नगर पालिका द्वारा किए गए कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया।
इनका किया लोकार्पण और शिलान्यास
1. 1 वार्ड नंबर सुंडा का खेड़ा शमशान में लकड़ी घर का लोकार्पण
2. वार्ड नंबर 3 में माताजी मंदिर के पास विश्रांति गृह निर्माण कार्य का लोकार्पण
3. काली मंगरी रोड शमशान में लकड़ी घर का लोकार्पण
4. गंगापुर में गौशाला में पक्षी घर का लोकार्पण
5. वार्ड नंबर 5 में आरके कॉलोनी में पार्क की चार दिवारी का लोकार्पण
6. वार्ड नंबर 9 में इंद्रा कॉलोनी शमशान में लकड़ी घर का लोकार्पण
7. कुंड चौक पर नगरपालिका की लाईब्रेरी का लोकार्पण
8. वार्ड नंबर 1 सुडा़ का खेड़ा में शमशान घाट में विश्रांति गृह का लोकार्पण
इस अवसर पर गंगापुर नगरपालिका के अध्यक्ष दिनेश चंद्र तेली , नगरपालिका उपाध्यक्ष धमेंद्र माली , नेता प्रतिपक्ष शिव जीनगर, नगरपालिका के पार्षद गण, विधायक प्रतिनिधि लक्की अग्रवाल, अभिषेक मंडोवरा, शोभा लाल जीनगर, मुरली सालवी, मीडिया कर्मी, कार्यकर्ता गण और ग्रामवासी उपस्थित रहे।