सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे में आज जहाजपुर कोटड़ी विधायक गोपीचंद मीणा ने दो दिव्यांगों को तिपहिया स्कूटी वितरण की, जिस पाकर दिव्यांगों के चेहरे खिल उठे । हिंदू युवा वाहिनी जिला अध्यक्ष देवराज जाट ने बताया कि विधायक गोपीचंद मीणा ने दो दिव्यांगों को पेट्रोल से चलित तिपहिया स्कूटी वितरण की, विधायक मीणा ने सोपुरा निवासी दिव्यांग सांवरमल रेगर व किशनलाल जाट को माला पहनकर स्कूटी की चाबी सौंपी, जिसे पाकर दोनों दिव्यांगों के चेहरे खिल उठे । इस दौरान प्रधान करण सिंह बेलवा, बड़ला सरपंच शिवराज जाट, भाजपा ओबीसी मोर्चा जिला सह-प्रवक्ता कालू सुवालका, जोरावर सिंह बेलवा, भगवान सिंह बड़ला, गोपाल लाल तेली भैरूलाल जाट आदि कई मौजूद रहे ।।