सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- कस्बे के निकटवर्ती ककरोलिया माफी गांव में आज विद्येन्दु जन कल्याण सेवा समिति ब्रह्म टोडारायसिंह के द्वारा मनरेगा श्रमिकों को मोजे वितरण किए, राष्ट्र सेविका समिति जिला तरुणी प्रमुख संगीता राजपूत ने बताया कि आज बुधवार को सातोला का खेड़ा ग्राम पंचायत क्षेत्र के ककरोलिया माफी गांव में विद्येन्दु जन कल्याण सेवा समिति ब्रह्म टोडारायसिंह के द्वारा मनरेगा में 101 श्रमिकों को मोजे वितरण किए गए, जिस दौरान खुशी शर्मा, हंसा वैष्णव, पूजा ओझा आदि कई मौजूद रही ।।