रायला( लकी शर्मा) रायला में भाजपा कार्यकर्ताओं ने दामोदर अग्रवाल का राजस्थान भाजपा संगठन महामंत्री बनने के बाद पहली बार रायला में आने पर अग्रवाल का भव्य स्वागत किया।
भाजपा के संगठन महामंत्री दामोदर अग्रवाल ने कहा कि जिस भाजपा कार्यकर्ता को पार्टी की सेवा करने का जिस पद पर मौका मिले उस कार्यकर्ता को हर समय तत्परता से सेवा करनी चाहिए। वही इस मौके पर दामोदर अग्रवाल का साफा पहनाकर कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया । इस मौके पर
मंडल अध्यक्ष परमेश्वर पारीक मंडल महामंत्री कैलाश सिंह रतन सोमानी सत्यनारायण पाराशर सुमेर सिंह कुंडिया के पूर्व सरपंच हरीश बेरवा रघुवीर जीनगर अशोक कचोलिया सुरेश पंचोली ज्ञानमल खटीक नरेश पाराशर ईश्वर खटीक नेमीचंद खटीक राजेश पाराशर दिलीप नुवाल सहित मंडल के कार्यकर्ता मौजूद थे।