रोहित सोनी
आसींद । बदनोर उपखंड क्षेत्र की आकड़सादा पंचायत के बालापुरा गांव में महात्मा गांधी सरकारी विद्यालय में बारिश एवं नाले का पानी एकत्रित हो गया है। जिससे छात्र-छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नाले का गंदा पानी बुद्धु मार रहा है। गंदे पानी से विद्यालय में मच्छर एवं जहरीले जीव जंतु पनप रहे हैं। वही पानी की निकासी ने होने के कारण परिसर में पानी भरा हुआ है। प्रधाना अध्यापिका स्नेहलता मीणा ने बताया कि इस आशय का एक प्रार्थना पत्र विद्यालय द्वारा सरपंच एवं सचिव को दिया गया है।