जे पी शर्मा
बनेड़ा। कस्बे के पीएमश्री अक्षय स्मारक रा उ मा विद्यालय में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ, भीलवाड़ा के तत्वाधान में विद्यालय स्तरीय तंबाकू नियंत्रण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। फार्मासिस्ट राजकुमार सैन ने तंबाकू सेवन होने वाली हानियों और बीमारियों के बारे में बताया । सीएचओ ममता शर्मा ने कोटपा 2003 अधिनियम के बारे में बताया। जानकारी के बाद परीक्षण हेतु क्विज आयोजित किया गया। सवालों के सही जवाब देने वाले छात्रों को पारितोषिक दिए गए। विद्यार्थियों को तंबाकू से परहेज़ करने की शपथ दिलवाई गई। तंबाकू नियंत्रण आधारित पोस्टर निर्माण भी करवाया गया । उत्कृष्ट पोस्टर बनाने वाले छात्रों को पुरुस्कृत किया गया । इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।