रायपुर 29 अगस्त । राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय खेल सप्ताह के चौथे दिन महाविद्यालय के विद्यार्थियों एवं स्वयंसेवकों ने प्रभात फेरी निकालकर लोगों को खेल के प्रति जागरूक करने का संदेश दिया। विद्यार्थियों ने खेल के महत्व को बताने वाले नारों के साथ उत्साह पूर्वक रैली निकालकर लोगों का ध्यान आकर्षित किया। प्रभात फेरी को रवाना करते समय स्थानीय महाविद्यालय के प्राचार्य एवं एनएसएस प्रभारी राकेश कुमार गोरा ने छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि खेल प्राणी जगत का अभिन्न हिस्सा है। जगत की उत्पति हेतु भी खेल ही है। ईश्वर ने क्रीड़ा करते हुए सृष्टि की रचना की है। प्राणी जगत के समस्त जीव खेल के अपने-अपने तौर-तरीकों से इस क्रिया को स्वाभाविक रूप से सक्रिय होकर करते हैं एवं आनंदित होते हैं। खेल मानव के शारीरिक, बौद्धिक, सामाजिक, चारित्रिक एवं मानसिक विकास के लिए एक प्रबल क्रियाविधि है। इससे छात्रों में एकता, नैतिकता, नियमितता, सामाजिकता कर्तव्य परायणता, देशभक्ति जैसे गुणों का विकास होता है। चूंकि ईश्वर ने अपनी क्रीडा वशीभूत होकर ही सृष्टि की रचना की है। अतः एक अच्छे खिलाड़ी में स्वतः ही मानवीय गुणों का संचय हो जाता है।