बूंदी-स्मार्ट हलचल|जिले के खटकड में रायथल थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान सक्रियता दिखाते हुए नशे में धुत्त चालक को रोडवेज बस सहित दबोच लिया। बस में 40 यात्री सवार थे। पुलिस की इस सतर्कता और तत्परता से एक बड़ा सड़क हादसा होने से बच गया।रायथल थाना प्रभारी राजाराम जाट ने बताया कि दीपावली पर्व को देखते हुए जिले में सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए खटकड़ के आगे पुलिस ने नाकाबंदी कर रखी थी। देर रात बून्दी से नैनवां की ओर एक रोड़वेज बस तेज रफ्तार में आती दिखी तो एएसआई जय सिंह और टीम ने जैसे ही बस को
बूंदी डिपो रोकना चाहा तो चालक ने गति और बढ़ा दी। बस को रोकने बजाय शराबी ड्राईवर बस को आगे भगाता रहा। पुलिस टीम ने बस का पीछा किया और सवारियों की मदद से कुछ दूरी पर बस को रूकवाने में सफलता हासिल की।
बस के रूकने के बाद जब पुलिस ने केबिन में देखा तो ड्राईवर की आंखे लाल थी और बदन से शराब की तेज गंध आ रही थी। उसकी जुबान भी लड़खड़ा रही थी। पुलिस ने तत्काल चालक को नीचे उतारकर मेडिकल जांच करवाई जिसमें अत्यधिक शराब सेवन की पुष्टि होने पर उसे गिरफ्तार कर लिया और बस को जप्त कर लिया। एएसआई जय सिंह ने बताया कि बस का असली ड्राईवर सत्यनारायण जो बून्दी डिपो में नियुक्त है बस में पीछे की सीट पर गहरी नींद में सोया हुआ था। बस को नशे में धुत्त एक अन्य व्यक्ति देई निवासी दिनेश साहू चला रहा था।
बून्दी आगार के मैनेजर महेन्द्र मीणा से बात करने की कोशिश की तों उन्होंने फोन नहीं उठाया लेकिन अन्य सोत्रो से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि जैसे ही पुलिस से एफआईआर दर्ज होगी दोनो चालको को ब्लैक लिस्टेड किया जाएगा।
मीणा का कहना है कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


