भीलवाड़ा ।
विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के गौ रक्षा आयाम की अखिल भारतीय बैठक प्रयागराज कुंभ में 20 फरवरी को आयोजित की जाएगी। इस महत्वपूर्ण अधिवेशन में भाग लेने के लिए भीलवाड़ा विभाग से 350 गौ भक्त 6 बसों में सवार होकर आज सुबह 10 बजे संकट मोचन हनुमान मंदिर से रवाना हुए। यात्रा का शुभारंभ विहिप जिलाध्यक्ष राम प्रकाश बहेड़िया, आरसीएम सत्यम और अन्य पदाधिकारियों द्वारा भगवा झंडी दिखाकर किया गया।
यात्रा का मार्ग कुंभ, मथुरा, वृंदावन और गोवर्धन होते हुए भीलवाड़ा वापसी का रहेगा। इस धार्मिक यात्रा की जिम्मेदारी राजेंद्र पुरोहित, बालमुकुंद शर्मा, विनीत द्विवेदी, गणेश प्रजापत, बाबूलाल सेन, उमेश पराशर, भारत गैंगट, बद्रीलाल सोमानी और विद्या प्रसाद जोशी आदि के नेतृत्व में तय की गई है।
गौ रक्षा के प्रति समर्पित इस यात्रा का उद्देश्य कुंभ मेले में होने वाले गौ रक्षा अधिवेशन में सक्रिय भागीदारी निभाना है, जहां देशभर से हजारों गौ भक्त एकत्रित होकर गौ संरक्षण और संवर्धन पर विचार-विमर्श करेंगे। यह यात्रा गौ सेवा के प्रति हिंदू समाज की गहरी आस्था और प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने हनुमान जी की आराधना कर कुंभ के लिए प्रस्थान किया, जहां वे धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लेंगे और गौ रक्षा संबंधित चर्चाओं में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेंगे।