दिलखुश मीणा
सावर(अजमेर)@स्मार्ट हलचल|ग्राम विकास अधिकारी संघ, उपशाखा सावर की नई कार्यकारिणी का गठन बुधवार को ग्राम पंचायत सेवा केंद्र गुलगांव में संपन्न हुआ। चुनाव प्रक्रिया पर्यवेक्षक सतपाल चौधरी, शिवराज धावड़ और सुभाष बगालिया की देखरेख में शांतिपूर्वक संपन्न हुई।चुनाव में सर्वसम्मति से हेमराज मीणा को ब्लॉक अध्यक्ष, देवी सिंह राठौड़ को ब्लॉक महामंत्री, मंजीत चौधरी को जिला प्रतिनिधि, जबकि राहुल कुमार बैरवा और किशन सैनी को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया।
निर्वाचन उपरांत ग्राम विकास अधिकारियों ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं और संगठन को मजबूत, सक्रिय व एकजुट बनाने का संकल्प लिया।


