दिलीप जैन
चौमहला
स्मार्ट हलचल/क्षेत्र के ग्राम पंचायत मुख्यालय गुराड़िया झाला से गरड़ा गांव तक हाल ही बनी डेढ़ किलोमीटर सड़क पहली बरसात ही नही झेल पाई यह सड़क जगह जगह से उखड़ गई जिससे ग्रामीणों में रोष है, जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने शुक्रवार को एसडीएम को ज्ञापन देकर की है।
ग्राम पंचायत मुख्यालय गुराड़िया झाला से गरड़ा गांव तक कृषि विपणन बोर्ड द्वारा 86 लाख 75 हजार की लागत से डेढ़ किमी सड़क बनाई गई यह सड़क हाल ही बन कर तैयार हुई है लेकिन पहली बरसात में यह सड़क जगह जगह उखड़ गई ,ग्रामीणों ने बताया की सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया है। मिली जानकारी के ठेकेदार द्वारा सड़क अभी विभाग के सुपर्द नही की है।
विभाग के जेईएन ने बताया की खराब हुई सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है।
शुक्रवार को गांव गरड़ा के ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर अवगत कराया की उक्त सड़क का निर्माण 27 जून को पूरा हुआ है,सड़क निर्माण के एक हफ्ते बाद ही सड़क उखड़ गई तथा जगह जगह गड्डे हो गए है ज्ञापन में ग्रामीणों ने सड़क की जांच कर दोषी के खिलाफ कार्यवाही करने व दुबारा सड़क निर्माण की मांग की है। इस अवसर पर ईश्वर मेघवाल,अनिल कुमार,नारायण लाल मेघवाल,शिवनारायण, सत्यनारायण,मुकेश वर्मा मोजूद रहे।
” कल साइड की विजिट कर ही वास्तविक स्थिति बता पाऊंगा की सड़क क्यों उखड़ी,
बरसात के कारण सड़क क्षतिग्रस्त हो सकती है ठेकेदार द्वारा सड़क को सही किया जा रहा है
मनोज गोठवाल
कनिष्ठ अभियंता
कृषि विपणन बोर्ड


