थांवला। लुकमान शाह
स्मार्ट हलचल/मंगलवार को ग्राम ढाणीपुरा में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में ग्रामीणों को केन्द्र सरकार की 17 योजनाओं की जानकारी दी गई तथा लाभार्थियों को मौके पर ही योजनाओं के लिए रजिस्टर किया गया।
शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा निशुल्क हेल्थ चेकअप की सुविधा एवं जरूरी दवाइयां भी निःशुल्क बांटी गई। शिविर में स्वनिधी योजना, आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, विश्वकर्मा योजना के लिए पंजीयन कराया। इस दौरान नायब तहसीलदार अमित कुमार जिंदोलिया, सरपंच पूनाराम छाबा, सहायक विकास अधिकारी नंदकिशोर टाक, डॉ मुस्कान सोनी, वीडीओ दुर्गाप्रसाद सेवदा, एलडीसी लिखमाराम, सुशील कुमार, प्रेमलता, रामवतार छाबा, रामदेव छाबा, कांता शर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।