विधायक खींची ने किया उप स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन, ग्रामीणों को मिलेगी बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं
दिनेश लेखी
कठूमर। स्मार्ट हलचल/विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बेरका में मुख्य अतिथि विधायक रमेश खींची ने शुक्रवार को नवनिर्मित आयुष्मान भारत उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का फीता काटकर उद्घाटन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच कल्लू राम चौधरी ने की। सभी अतिथियों और मुख्य अतिथि विधायक रमेश खींची का सरपंच एवं ग्राम वासियों ने साफा माला पहनाकर भव्य स्वागत किया।
विधायक खींची ने कहा कि उप स्वास्थ्य केंद्र बेरका में मरीजों को टीकाकरण से लेकर अन्य बीमारियों का इलाज घर के पास मिल सकेगा। वही ग्रामीणों को नियमित रूप से ओपीडी, निशुल्क दवाइयां व परिवार कल्याण की सेवाएं मिलेेंगी। उप स्वास्थ्य केंद्र में ही जन्म-मृत्यु के पंजीकरण का काम भी किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि किसी भी रोग को जड़ से खत्म करने के लिए सरकार के साथ-साथ आम लोगों को भी सजग रहना पड़ेगा। बीमारी को पूरी तरह से खत्म होने तक दवाई का नियमित सेवन करना चाहिए।
इस मौके पर पूर्व प्रधान संजय खींची, भाजपा नेता गोपेश भारद्वाज, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील बजाज, बीसीएमओ डॉ रविराज, कठूमर सीएचसी प्रभारी डॉ मुकेश यादव, सहायक अभियंता शिवराम मीणा, योगेश सैनी, श्रीभान सरपंच सौंख, रणवीर सरपंच कांकरोली, सुकेश गुर्जर मैथना, गड्डू सरपंच मसारी गोविन्द सरपंच जटवाड़ा एवं क्षेत्र के अन्य सरपंचगण सहित रमेश चौधरी कठूमर, उदयसिह, विजेन्दर चौधरी, लोकेश रानोता, सोम चौधरी, भगवान सिहं, सुरेश चौधरी, डिगम्बर सिहं, नटिया तुसारी, सतवीर पहलवान सहित ग्रामीण मौजूद रहे।