(बिन्टू कुमार)
नारायणपुर | स्मार्ट हलचल/उपखंड क्षेत्र की बिजली आपूर्ति को मजबूत करने के लिए लाखोड़ा की ढाणी में स्थित 132 केवी ग्रिड सब स्टेशन (जीएसएस) पर मंगलवार को 25 एमवीए क्षमता का नया ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया। इस ट्रांसफार्मर की स्थापना से क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की समस्या का समाधान होगा। क्षेत्रीय विधायक देवीसिंह शेखावत ने ग्रामीणों की लंबे समय से चली आ रही मांग को देखते हुए ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर से इस ट्रांसफार्मर की व्यवस्था के लिए अनुरोध किया था। इस मांग के पूरा होने पर अब उपखंड क्षेत्र में निर्बाध और सुदृढ़ बिजली आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी। बानसूर एक्सईएन मुकेश कुमार ने जानकारी दी कि इस नए ट्रांसफार्मर की स्थापना से ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कटौती की समस्या समाप्त होगी और विकास की प्रक्रिया को गति मिलेगी। ग्रामीणों ने इस महत्वपूर्ण पहल के लिए विधायक देवीसिंह शेखावत और ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर का आभार प्रकट किया हैं। ग्रामीणों ने उम्मीद जताई कि यह नया ट्रांसफार्मर क्षेत्र में बिजली आपूर्ति को स्थिर बनाए रखने के साथ ही जीवन की गुणवत्ता को भी बेहतर बनाएगा।