Homeराजस्थानअलवरपीएचसी पर डॉक्टर नहीं होने से ग्रामीणों ने एसडीएम को लिखा पत्र

पीएचसी पर डॉक्टर नहीं होने से ग्रामीणों ने एसडीएम को लिखा पत्र

 

बानसूर। स्मार्ट हलचल/कस्बे के निकटवर्ती ग्राम गढ़ी मामोड़ में पीएचसी पर डॉक्टर नहीं होने से ग्रामीणों ने एसडीएम को पत्र लिखकर पीएचसी पर डॉक्टर लगाने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि गढ़ी मामोड़ में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बने हुए करीब 10 साल हो गए है लेकिन यहां पर पिछले कई सालों से किसी स्थाई डॉक्टर की नियुक्ति नहीं की गई है। ग्रामीणों को प्राथमिक ईलाज के लिए कोटपुतली, बानसूर, नारायणपुर या अलवर जाना पड़ता है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के आसपास के करीब 6 गांव लगते है। डॉक्टर नहीं होने से ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र होने के बावजूद लोगों को उचित इलाज नहीं मिल पाता है। उन्होंने बताया कि इस समय मौसमी बीमारी चल रही है। जिससे लोगों को समय पर इलाज नहीं मिल रहा है।ग्रामीणों ने एसडीएम और विभाग के अधिकारियों से मांग कि है कि ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए जल्द से जल्द प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर डॉक्टरों की नियुक्ति की जाए। जिससे ग्रामीणों को समय पर इलाज मिल सके।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES