बजरंग बली के जयकारों के साथ 211बजरंगियों ने ली त्रिशूल दीक्षा
काछोला 16 सितंबर, स्मार्ट हलचल/विश्व हिंदू परिषद प्रखंड,बजरंग दल द्वारा जिलास्तरीय विराट त्रिशूल दीक्षा व शौर्य सभा का कार्यक्रम प्रखंड काछोला बस स्टैंड परिसर में विशाल धर्मसभा में भगवान श्री राम व बजरंग बली के जयकारों के साथ शुभारंभ हुआ । कार्यक्रम की शुरूआत में विजय महामंत्र श्रीराम जयजय राम के साथ संतों ने भगवान श्रीराम, भारत माता व महापुरुषों के चित्रों पर दीप प्रज्वलित करके किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गायत्री शक्तिपीठ के महंत ईश्वर प्रसाद, प्रांत मंत्री कौशल गोंड, सह प्रांत मंत्री युधिष्ठिर सिंह, जिला अध्यक्ष जयेंद्र सिंह, विभाग मंत्री विजय ओझा,प्रखंड अध्यक्ष उमराव सिंह का श्रीफल व दुपट्टा पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रान्त सह मंत्री युधिष्ठर हाड़ा ने कहा कि विधर्मियों से रामजानकी रथ की यात्रा की सुरक्षा के लिए 1984 में संत महात्मा के द्वारा बजरंग दल की स्थापना की गई।बजरंग दल के अखाड़े और व्यायाम शाला में युवाओं को धर्म संस्कृति की ,भारत माता और गौ माता की लवजिहादियो से बहन बेटियों की रक्षा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
प्रान्त मंत्री कौशल किशोर ने युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में बजरंग दल के साथ जुड़ने का आह्वान किया।
कार्यक्रम का प्रतिवेदन सोहनलाल वैष्णव ने प्रस्तुत किया ।
इस अवसर पर धनराज वैष्णव,वासुदेव पालीवाल, नारायण सिंह,शुभम मंत्री, शुभम बसेर, सहित आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे ।