भीलवाड़ा । गंगापुर मित्र परिषद भीलवाड़ा द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के उत्तम स्वास्थ्य हेतु विशाल चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया । गंगापुर स्थित सोहस्ती वाटिका में गंगापुर मित्र परिषद भीलवाड़ा द्वारा निःशुल्क चिकित्सा जांच एवं परामर्श शिविर लगाया गया । शिविर संयोजक अमित महता ने बताया कि शिविर में 293 रोगियों का पंजीयन हुआ और उन रोगियों की जांच कर परामर्श दिया गया एवं निःशुल्क दवाएं वितरित की गई । शिविर का शुभारंभ नवकार महामंत्र के उच्चारण से हुआ, शिविर संयोजक अमित महता, पारस हिरण, संजय हिरण, मनोहर सोमानी, एवं मुकेश हिरण ने दीप प्रज्वलन कर विधिवत शुरुआत की । महता ने बताया कि शिविर में हिम्मतनगर स्थित सोमानी हॉस्पिटल से आए डॉ भगत राम सोमानी (एमडी मेडिसिन) ने हृदयरोग, ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, थायराइड, लकवा, अस्थमा, टीबी, किडनी, लीवर व पेट के रोगों से संबंधित मरीजों को परामर्श प्रदान किया । भीलवाड़ा के श्रीनाथ मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल से आए डॉ हर्ष बापना (फिजियोथैरेपिस्ट) ने कमर दर्द, माइग्रेन,सर्वाइकल पेन, घुटने का दर्द, फ्रोजन शोल्डर, मांसपेशियों मे दर्द, जोड़ प्रत्यारोपण, लिगामेंट इंजरी से संबंधित मरीजों को परामर्श दिया ।
डॉ हर्ष बापना के पास आए मरीजों में से अधिकांश मरीज घुटनों के दर्द, कमर दर्द, गर्दन दर्द, और स्नायु संबंधित समस्याओं से पीड़ित थे । डॉ बापना ने आधुनिक फिजियोथैरेपी तकनीकों से रोगियों का उपचार किया और घर पर अपनाए जाने वाले व्यायामों के बारे में मार्गदर्शन दिया । स्थानीय नागरिकों ने गंगापुर मित्र परिषद द्वारा आयोजित इस शिविर की बहुत प्रशंसा की और न केवल उन्हें राहत प्रदान की स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी बनाया । परिषद ने भविष्य में और भी शिविर आयोजित करने की घोषणा की । शिविर में 250 से अधिक मरीजों की ब्लड शुगर एवं ब्लड प्रेशर की जांचे निःशुल्क की गई । माहेश्वरी समाज गंगापुर का विशेष सहयोग रहा । इस अवसर पर पारस हिरण, अमित महता, संजय हिरण, मुकेश हिरण, मनोहर सोमानी, धर्मेंद्र गहलोत, कैलाश सोमानी, मोनू व्यास, सुनील सोमानी, गजेंद्र माली, राजकुमार टॉक, नागराज अग्रवाल, अंकुर मंडोवरा, कमलेश पाठक, प्रदीप शर्मा सहित कई सदस्य और गंगापुर के गणमान्य नागरिकों ने अपनी सेवाएं प्रदान की ।