अजीज भाटी
रोपा। छात्र छात्राओं ने कई प्रतियोगिता में भाग लिया
बिशनिया विद्यालय में पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में केरियर डे मेला मनाया गया। जानकारी के अनुसार संस्थाप्रधान पूजा नामा ने बताया कि शुक्रवार को पीएम श्री विद्यालय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मेले का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी रामेश्वर बाल्दी, विशिष्ट अतिथि कोटड़ी प्रधान करण सिंह बेलवा, कोटड़ी ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सत्यनारायण शर्मा, अनिल बांगड़, सत्यनारायण विजयवर्गी, स्थानीय सरपंच, सांवरलाल धाकड़, पूर्व सरपंच पारोली अशोक शर्मा, बोरड़ा सरपंच देवीलाल, पीईईओ क्षेत्र के सभी प्रधानाचार्य व विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहें। इस दौरान विद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने पोस्टर, निबंध, रंगोली, भाषण, कविता पाठ में भाग लिया। जिसमें प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कार दिए गए। केरियर डे मेले आयोजन में इस विद्यालय से पढ़े हुए छात्र छात्रा जो अभी नव चयनित अध्यापक भर्ती में चयन हुए हैं उनका भी सम्मान किया गया। साथ ही विद्यालय के भामाशाह व गांव के गणमान्य व्यक्तियों को माला साफा पहनाकर स्वागत किया गया। वही प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र छात्राओं को अतिथि व मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार वितरित किए गए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने केरियर डे के उपलक्ष में छात्र छात्राओं को अपने करियर के बारे में चुनाव करने का तरीका व करियर को अपनी रुचि अनुसार चुने। अपने माता पिता गुरुजनों वह सोशल मीडिया के सहयोग से चुनाव करने का तरीका बताया। संस्थाप्रधान ने बच्चों को करियर के प्रति जागरूक रहने व रुचि पूर्वक विषय का चयन करने की जानकारी दी गई। इसी दौरान कोटड़ी प्रधान करण सिंह बेलवा ने छात्र छात्राओं को अपनी पढ़ाई के दौरान बाधा रहित रहकर पढ़ाई करने वह संपूर्ण रूप से सहयोग करने का बच्चों से वादा किया। वहीं सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में छात्र छात्राओं को विस्तार से जानकारी दी गई। जिसमें
पुर्व सरपंच भेरू लाल शर्मा, दुर्गा लाल सोनी, शंकर लाल धाकड़, ओमप्रकाश शर्मा, व्यवस्थापक संजय धाकड़, सरस डेयरी डायरेक्टर भीलवाड़ा केदार शर्मा, विद्यालय स्टाफ, गणमान्य नागरिक रिटायर व्यक्ति ग्रामवासी मौजूद रहें।