जे पी शर्मा
बनेड़ा – उपखण्ड मुख्यालय स्थित राजकीय महाविद्यालय में मंगलवार को मतदाता जागरूकता क्लब के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रो. डॉ. के. एल.मीणा ने बताया कि ई.एल.सी क्लब में “वोट जैसा कुछ भी नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम” थीम पर निबंध, स्लोगन तथा स्वरचित कविता प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रभारी अधिकारी सिद्धार्थ कुमार देसाई ने बताया कि निबंध प्रतियोगिता में बी.ए. भाग द्वितीय से गुलाम मुस्तफा प्रथम तथा बी.ए. भाग प्रथम से मोना कुमावत द्वितीय रही। वहीं स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम निधि पोरवाल, द्वितीय अलीशा बानू व साहिबा बानू तथा तृतीय गुलाम मुस्तफा रहे। वहीं कविता प्रतियोगिता में गुलाम मुस्तफा प्रथम रहें।इस दौरान महाविद्यालय स्टाफ के ज्योतिरानी रिठोदिया, लक्ष्मी लाल चौबे सहित अन्य जने उपस्थित थे।