भीलवाड़ा । जिला स्तरीय सब जूनियर वूशु चयन ट्रायल 25 फरवरी,रविवार को दोपहर 1 बजे कृष्णा व्यामशाला में होगा। जिला वूशु संघ के सचिव नरेंद्र सिंह शक्तावत ने बताया कि ट्रायल में केवल भीलवाड़ा जिले के खिलाड़ी ही हिस्सा ले सकते हैं। प्रतियोगिता में 2009 से 2016 जन्मतिथि के 21 से 60 किलो भार वर्ग के बालक और 21 से 56 किलो भार वर्ग में बालिकाएं को भाग लेने की अनुमति होगी। इसमें 12 और 14 वर्ष की अलग अलग आयु अनुसार वजन वर्ग निर्धारित है। खिलाड़ियों को अपना आधार कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी प्रस्तुत करनी होगी। जिला वूशु संघ के अध्यक्ष मुकेश खण्डेलवाल ने बताया कि ट्रायल द्वारा चयनित खिलाड़ी 9 से 11 मार्च तक नसीराबाद ,अजमेर में राजस्थान वूशु संघ व जिला वूशु संघ अजमेर के तत्वाधान में आयोजित होने वाली 17वीं राजस्थान सब जूनियर राज्य स्तरीय वूशु प्रतियोगिता में भिलवाड़ा जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।













