भीलवाड़ा । एक व्यक्ति ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उसने दम तोड दिया । मामला है जिले के सदर थाना क्षेत्र के ओम नगर का यहां अज्ञात कारणों के चलते 42 वर्षीय नंद लाल माली ने कीटनाशक का सेवन कर लिया जिससे उसकी तबियत बिगड़ गई बाद में परिजनों ने उसे भीलवाड़ा जिला अस्पताल में भर्ती करवाया । उपचार के दौरान सोमवार सुबह उसने दम तोड दिया । पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द किया । पुलिस द्वारा कारणों का पता लगाया जा रहा है की मृतक ने कीटनाशक का सेवन क्यू किया । मृतक के दो बच्चे है जिनके ऊपर से पिता का साया उठ गया । इस घटना से परिजनो में मातम पसर गया ।