Homeभीलवाड़ावार्ड पंच पर फायरिंग के दो और आरोपी गिरफ्तार दोनो है सगे...

वार्ड पंच पर फायरिंग के दो और आरोपी गिरफ्तार दोनो है सगे भाई

पुनित चपलोत

भीलवाड़ा । जिले के मांडल थाना क्षेत्र के सुरास गांव में वार्ड पंच पर फायरिंग करने के मामले में उदयपुर रेंज आईजी अजय पाल लांबा ने एसआईटी टीम का गठन किया था और इस टीम का इंचार्ज व्रत अधिकारी देशराज गुर्जर को बनाया था यह एसआईटी टीम अजय पाल लांबा के सुपरविजन में काम कर रही है और सुरास गांव में फायरिंग के मामले में पुलिस को एक और सफलता हासिल हुई है एसआईटी ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये दोनों आरोपी सगे भाई बताये गये हैं और वहीं इस मामले में पुलिस ने 2 आरोपी को कुछ दिन पूर्व ही गिरफ्तार कर लिया जा चुका हैं।

व्रता अधिकारी और टीम जांच अधिकारी देशराज गुर्जर ने कहा कि सुरास निवासी वार्डपंच राजू दरोगा पर पिछले दिनों खेत जाते समय फायरिंग हुई थी। राजू को चेहरे पर गोली लगी थी। उसे भीलवाड़ा से उदयपुर और वहां से अहमदाबाद के लिए रैफर कर दिया गया था जहां उसका ऑपरेशन कर साढ़े तीन घंटे की मशक्कत के बाद गोली निकाली गई थी। इस घटना की गंभीरता को देखते हुये उदयपुर रेंज आईजी अजयपाल लांबा ने इस मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की थी। रेंज आईजी के निर्देशन में इन्वेस्टिगेशन कर रहे हैं। इस मामले में मूलतया सुरास हाल कावांखेड़ा निवासी सत्तू उर्फ सत्यनारायण ओड व इसके भाई आजाद नगर निवासी शंकर को गिरफ्तार कर लिया। इसी मामले में इनके एक भाई शंभू ओड को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था। एसआईटी अब आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगयेगी कि इन लोगों ने राजू को किन कारणों के चलते गोली मारी।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES