त्रिलोक चंद नारवाल
Warm sweaters distributed to students
विराटनगर क्षेत्र के राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय बागावास चौरासी में भामाशाहों ने विद्यार्थीयों को गरम स्वेटर वितरित पर नन्हे मुन्ने विद्यार्थियों के चेहरे पर मुस्कान छा गई,विद्यालय के प्रधानाध्यापक पुखराज वर्मा ने बताया कि हर वर्ष शीतकालीन अवकाश में भामाशाह जगदीश मीणा ने विद्यालय के विद्यार्थियों कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों को भोजन व स्वेटर वितरित किए ,जिस मौके पर आंगनबाड़ी सुनिता मीना,सायर मीणा,रोहिताश,हरेदव, सावित्री स्पेयल,सूनिता कुमारी, शान्ति लाल शर्मा, हेमंत कुमार मीना,राजीव कुमार वर्मा,जयराम बुनकर आदि लोग मौजूद रहे।