Homeभीलवाड़ाभारत स्काउट गाइड द्वारा जल संरक्षण एवं जल प्रदूषण की रोकथाम हेतु...

भारत स्काउट गाइड द्वारा जल संरक्षण एवं जल प्रदूषण की रोकथाम हेतु छात्र-छात्राओं ने संगोष्ठी रैली निकाली

भारत स्काउट गाइड द्वारा जल संरक्षण एवं जल प्रदूषण की रोकथाम हेतु छात्र-छात्राओं ने संगोष्ठी रैली निकाली

 दुर्गेश रेगर पीपलूंद

पीपलूंद। स्मार्ट हलचल शाहपुरा जिले के जहाजपुर उपखंड क्षेत्र की राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पीपलूंद के छात्र-छात्राओं एवं जहाजपुर ब्लॉक के स्काउट गाइड के छात्र छात्राओं द्वारा राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय भीलवाड़ा के निर्देशानुसार जहाजपुर स्थानीय संघ द्वारा जल संरक्षण एवं जल प्रदूषण पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र छात्राओं द्वारा जल संरक्षण एवं जल प्रदूषण को रोकने के लिए रैली निकालते हुए पीपलूंद मे स्थित पालेश्वर महादेव मंदिर एवं कमल सागर तालाब पर पहुंचे जहां पर जल संरक्षण एवं जल प्रदूषण को रोकने के विषय मे संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं को जल के महत्व व जल को किस प्रकार अत्यधिक उपयोग में ले सकते हैं। एवं जल प्रदूषण को कैसे रोका जा सकता है और जल संरक्षण व जल की उपयोगिता के बारे में छात्र-छात्राओं को अवगत करवाकर जल प्रदूषण व जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया।

इस दौरान पीपलूंद सरपंच वेद प्रकाश खटीक, भारत स्काउट गाइड जहाजपुर सचिव विष्णु दत्त तिवाड़ी, बालिका विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय जोशी, जहाजपुर ब्लॉक स्काउट गाइड संजीव कुमार शर्मा, ज्योति प्रकाश शर्मा, सुरेश कलवार, शबनम तंवर, इत्यादि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES