अनिल कुमार
स्मार्ट हलचल| लौहार कॉलोनी में वर्षों से जल संकट, नाली व सड़क निर्माण की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन, पेयजल आपूर्ति बाधित, नालियों के अभाव में गंदगी और बीमारियों का खतरा, ग्रामीणों ने प्रशासन पर अनदेखी का लगाया आरोप|ब्यावर उपखंड की ग्राम पंचायत मेडिया पंचायत समिति ब्यावर अंतर्गत लौहार कॉलोनी, शौभापुरा में लंबे समय से व्याप्त पेयजल संकट और नाली निर्माण की समस्या को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश सामने आया है। कॉलोनीवासियों ने राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजकर जल्द समाधान की मांग की है।
ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि वे पिछले करीब 15 वर्षों से इस क्षेत्र में स्थायी रूप से निवास कर रहे हैं, लेकिन अब तक घरों में नियमित पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था नहीं हो पाई है। कई घरों में पानी के कनेक्शन होने के बावजूद नलों में नियमित रूप से पानी नहीं आता, जिससे ग्रामीणों को 6 किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ रहा है। इससे महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि इस समस्या को लेकर पूर्व में सरपंच, तहसीलदार, उपखंड अधिकारी, जिला कलेक्टर और जलदाय विभाग के अधिकारियों को कई बार शिकायतें दी गईं, लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। पानी की कमी के कारण ग्रामीणों का जीवन दूभर हो गया है।
इसके साथ ही, कॉलोनी में घरों के बाहर से निकलने वाले पानी की निकासी के लिए नालियों का निर्माण नहीं होने से स्थिति और गंभीर हो गई है। कच्ची सड़क होने के कारण घरों के बाहर पानी भर जाता है, जिससे गंदगी फैल रही है और मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। ग्रामीणों ने बताया कि मच्छरों के कारण बच्चों सहित कई लोग बार-बार बीमार हो रहे हैं।
ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि संबंधित अधिकारियों को निर्देश देकर तुलसार कॉलोनी में घरों तक नियमित जलापूर्ति सुनिश्चित की जाए, नालियों का निर्माण कराया जाए तथा सड़क निर्माण कराकर क्षेत्रवासियों को राहत प्रदान की जाए।


