बानसूर।स्मार्ट हलचल/कस्बे के बाईपास से साथलपुर को जानें वाली मुख्य सड़क पर पानी भरा रहने से आने जानें वालो लोगों को पानी से होकर निकलना पड़ता है। जिसको लेकर कई बार अधिकारियो और पीडब्ल्यूडी विभाग से शिकायत की गई लेकिन पानी की निकासी को लेकर कोई ठोस समाधान नही किया गया। जिसका अंजाम स्कुली बच्चों, ग्रामीणों और वाहन चालकों को भुगतना पड़ रहा है। ग्रामीण रामगोपाल यादव ने बताया कि पिछले एक महिने से साथलपुर जानें वाली सड़क पर जगह जगह पानी भरा हुआ है। सड़क के दोनो तरफ़ खेत मालिको ने पानी की निकासी को बंद कर दिया है जिससे सड़क पर पानी भरा रहता है। पानी भरा रहने से सड़क पूरी तरह से टूट चुकी है और जगह जगह खड्डे बन गए है। जिससे आए दिन वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो जाते है। उन्होंने बताया कि साथलपुर वाली सड़क कई गावों को जोड़ती है और बानसूर आने जानें के लिए ये ही एक मुख्य सड़क है। जिसपर रोजाना हजारों की संख्या में लोगों का आवागमन रहता है। पानी की निकासी और सड़क की मरम्मत के लिए कई बार अधिकारियो को ज्ञापन सौंपकर मांग की गई लेकिन कोई सुनवाई नही हो रही है। पीडब्ल्यूडी विभाग के ऐईएन शेरसिंह मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को सड़क पर पानी की निकासी के लिए जेसीबी मशीन लगाई गई थीं। लेकिन वहा पर कुछ खेत मालिको ने इसका विरोध किया और सड़क का पानी खेतो में नही डालने का विरोध करने लग गए। कुछ जगह पर मिट्टी डालकर सड़क को सही कर दिया गया है। कुछ जगह पर ग्रामीणों के विरोध के चलते कार्य नहीं किया गया। सोमवार को पुलिस जाब्ते के साथ सड़क से पानी की निकासी का काम करवाया जायेगा और सड़क पर मिट्टी डलवा दी जायेगी।