Homeभीलवाड़ावाटर पार्क में घुसे 80 से ज्यादा लोगो ने मचाया उत्पात, बुलडोजर...

वाटर पार्क में घुसे 80 से ज्यादा लोगो ने मचाया उत्पात, बुलडोजर चलाया जबरदस्त तोड़फोड़ की नहा रहे लोगो में मची अफरा तफरी

भीलवाड़ा । भीलवाड़ा चित्तौड़गढ़ सिक्स लाइन स्थित सोनियाणा पंचायत में एयरपोर्ट के पास स्थित किंग वॉटर पार्क में हुए छोटे से विवाद ने इतना बड़ा रूप ले लिया कि सैकड़ो की संख्या में लोग इकट्ठा होकर वाटर पार्क में जोरदार तोड़फोड़ कर लाखों रुपए का नुकसान कर दिया प्राप्त जानकारी के अनुसार एवं पार्क के मैनेजर दिलीप गुर्जर व सुखदेव गुर्जर द्वारा दी गई रिपोर्ट में बताया कि गुरुवार दोपहर करीब 1:00 बजे के करीब सोनियाना के कुछ बच्चे पार्क में नहाने आए जो निशुल्क अंदर घुसना चाह रहे थे जिनको गेट कीपर ने रोक कर टिकट लाने की बात कही जिस पर बच्चों ने पूर्व प्रधान देवीलाल जाट को फोन कर अंदर घुसने की बात कही जिस पर देवीलाल जाट व पूर्व सरपंच संजय वैष्णव शीघ्र ही वाटर पार्क पहुंचे और अपना रूप दिखाते हुए जबरदस्ती अंदर जाने का प्रयास किया कहा सुनी होने के बाद प्रधान ने फोन कर अपने साथियों को बुला लिया जिस पर 80 से 100 के करीब लोग वाटर पार्क पहुंचे जिनके हाथों में लाठी सरिया तलवार आदि हथियार थे साथ ही अपने साथ जेसीबी लेकर आए और आते ही वाटर पार्क में तोड़फोड़ कर कार्मिकों के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया और काउंटर की खिड़की हाल के दरवाजे के कांच टेबल कुर्सियां व अन्य फर्नीचर आदि को तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया साथ ही ले जेसीबी से पार्क के अंदर भी काफी तोड़फोड़ की अचानक घटी इस घटना से पार्क के अंदर नहा रहे सैकड़ो की संख्या में महिलाएं पुरुष व बच्चे अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे सूचना पर वृत्त अधिकारी रवि प्रताप सिंह थाना प्रभारी मोतीराम सारण एवं गंगरार सदस्य का पूरा पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा और मामले को शांत करवाया इधर प्रधान देवीलाल जाट व पूर्व सरपंच संजय वैष्णव ने भी थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि गुरुवार दोपहर में हम भीलवाड़ा जा रहे थे तभी किंग वॉटर पार्क में बाहर कुछ बच्चों के चिल्लाने की आवाज़ सुनकर वहां चले गए जहां पर बच्चों बातों ही बातों में कहां सनी के बाद वहां के मैनेजर दिलीप गुर्जर सुखदेव गुर्जर सहित वहां के कार्मिकों ने हमारे साथ जोरदार लाठी डंडों शरीरों से जानलेवा हमला कर दिया जिसमें प्रधान देवी लाल जाट के हाथमें फैक्चर सहित अन्य छोटे आई वहीं पूर्व सरपंच के भी कई गंभीर चोटें आई है इधर पार्क के मैनेजर ने बताया कि यह पुरानी राजनीतिक आपसी संदेश के चलते वह वर्चस्व की लड़ाई है सत्ता बदलने के बाद में फैक्ट्री आदि जगहों पर अब चुनिंदा लोगों द्वारा काबिज होना चाहते हैं और इसमें काफी हद तक परिवर्तन हुआ भी है एक और एक ओर से दी गई रिपोर्ट में रोशन जाट प्रकाश जांगिड़ राधा किशन गुर्जर संजय वैष्णव सुरेंद्र सिंह भैरू गुर्जर कन्हैयालाल सुरेश धर्मराज सहित अन्य दूसरी तरफ से सुखदेव गुर्जर गोपाल गुर्जर दिलीप गुर्जर राहुल सिंह बाबूलाल गुर्जर आदि के नाम रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है उक्त इधर उक्त मारपीट में तोड़फोड़ की घटना से आक्रोशित लोगों ने मुंडवा स्थित मनों में टैक्स इंडिया लिमिटेड में खड़ी एक जेसीबी कर व ट्रैक्टर में आग लगा दी जिससे वहां भी अफरा तफरी का माहौल हो गया वृत्त अधिकारी रवि प्रताप सिंह ने बताया कि मुलजिमो के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए पांच टीमों का गठन कर डॉबीज दी जा रही है शीघ्र हीमुलजिमों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा इधर प्रधान व सरपंच के साथ हुई मारपीट के विरोध में भाजपा पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकारी एवं जाट समाज के सैकड़ो लोग थाने में पहुंचकर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे

dharti putra
dharti putra
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
kelash ji teli
bansi ad
dhartiputra
2
ad
logo
Ganesh
RELATED ARTICLES