Homeराजस्थानजयपुरआज से फिर शुरू हुई शादीयों की धूम, बजेंगे बैंड-बाजे, गूंजेंगी शहनाई

आज से फिर शुरू हुई शादीयों की धूम, बजेंगे बैंड-बाजे, गूंजेंगी शहनाई

मैरिज गार्डन व धर्मशाला सजधजकर तैयार हुए

हरनावदाशाहजी.स्मार्ट हलचल/चार माह के लंबे अंतराल से मांगलिक कार्यों के लिए शुभ मुहूर्त की राह देख रहे लोगों का इंतजार खत्म हो गया है। आज देव उठनी एकादशी से शादी विवाह सहित अन्य मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो गई है। कस्बे समेत क्षेत्र में आज के पहले दिन शुभ मुहूर्त होने से अधिकांश शादियां संपन्न होंगी। पहले दीपोत्सव फिर शादी विवाह का दौर शुरू होने से पहले से गुलजार बाजार में रौनक बरकारार नजर आ रही है। लोग शादी विवाह, सगाई सहित अन्य मांगलिक कार्यों के लिए सोने-चांदी के आभूषण, कपड़ा, बर्तन से लेकर अन्य आवश्यक सामग्रियां खरीद रहे हैं। ऑटोमोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर में भी तेजी बनी हुई है। वहीं वैवाहिक आयोजनों के लिए लोगों ने पहले से मैरिज गार्डन व धर्मशाला की बुकिंग भी करवा रखी है।

मैरिज गार्डन सजधजकर तैयार

कस्बे के छीपाबडौद रोड़ स्थित मैरिज गार्डन शादी समारोह सहित अन्य मांगलिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए सजाया गया है। मैरिज गार्डन संचालक निसार मंसुरी, आशु मंसूरी ने बताया कि कस्बे समेत क्षेत्र में आज से ही शादियों का दौर शुरु हो गया है। इसी के साथ मैरिज गार्डन को नए टेंट व लाइट डेकोरेशन और फॉलोवर्स से डेकोरेट किया गया है। वहीं धर्मशाला में भी शादी समारोह का कार्यक्रम होगा।

दिसंबर तक के लिए बुक हुए लॉन

देव उठनी के बाद से ही शुभ मुहूर्त की शुरूआत होने से लोगों ने पहले से ही कस्बे के मैरिज गार्डन व धर्मशाला बुक करवा ली है। इनसे जुड़े कारोबारी भी काफी व्यस्त चल रहे हैं। मैरिज गार्डन, टेंट, लाइट डेकोरेशन, इवेंट, हलवाई, कैटरिंग, पंडाल, बैंड-बाजा, धर्मशाला और घोड़ी आदि की बुकिंग दिसंबर तक के लिए बुक करवा लिए गए हैं। वहीं अब भी लोग बुकिंग को लेकर उनके पास पहुंच रहे हैं।

गुलजार नजर आ रहा बाजार

शुभ मुहूर्त नजदीक आने के साथ ही खरीदी का क्रम भी बढ़ गया है। गिफ्ट आइटम की डिमांड बढ़ गई है। शादी-विवाह की तैयारी और उपहार में देने के लिए बाजार में फर्नीचर दुकानों पर भी अलमारी, डबल व सिंगल बेड आदि की खरीदारी ज्यादा हो रही है। वही शगुन के तौर पर देने के लिए पीतल के बर्तनों की भी खरीदी का क्रम बना हुआ है। घर गृहस्थी का सामान भी लोग खरीदने बाजार पहुंच रहे हैं।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES