Homeराजस्थानकोटा-बूंदीसमर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद की व्यवस्थाओं की जिला कलक्टर ने की...

समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद की व्यवस्थाओं की जिला कलक्टर ने की समीक्षा

समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद की व्यवस्थाओं की जिला कलक्टर ने की समीक्षा
बूंदी। स्मार्ट हलचल/रबी विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर काश्तकारों से गेहूं खरीद की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को लेकर शुक्रवार को जिला कलक्टर अक्षय गोदारा की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इसमें उन्हांेने खरीद व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिए कि खरीद केन्द्रों पर किसानों की सुविधा की दृष्टिगत सभी माकूल व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें, जिससे किसी तरह की परेशानी नहीं हो।
बैठक में जिला कलक्टर ने क्रय एजेंसियो को निर्देश दिए कि खरीद केन्द्रों पर निर्देशों के अनुरूप खरीद कार्य आरंभ हो। उन्होंने कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए समन्वय स्थापित कर व्यवस्थााएं सुचारू रखने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि मंडी गेट से अपने माल के साथ ट्रैक्टर ड्राईवर एवं किसान को ही अन्दर जाने की अनुमति दी जावे। जिंस खाली करने के बाद ट्रेक्टर को बाहर भिजवा दिया जावें ताकि अनावश्यक भीड़ न हो।
उन्होंने जिला रसद अधिकारी को निर्देश दिए कि भारतीय खाद्य निगम को जिले में स्थापित किए गए खरीद केन्द्रों पर जिंस खरीद की व्यवस्था बेहतर तरीके से संपादित करने के संबंध में पत्र लिखा जावे।
जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि खरीद के लिए जारी निर्देशानुसार सभी केन्द्रों पर गेहूं की खरीद ऑनलाइन पंजीयन के माध्यम से होगी। क्रय केन्द्रों पर छाया, पानी, सुरक्षा, त्रिपाल संबंधी समुचित व्यवस्था करने बाबत संबंधित सचिव कृषि उपज मण्डी को निर्देशित किया। उन्होंने निर्देश दिए कि भण्डारण एवं बारदाना के समुचित प्रबंध रहें।
उन्होंने जिला रसद अधिकारी एवं एफसीआई अधिकारी को परस्पर समन्वय स्थापित कर मजदूर एवं भंडारण समस्या का समाधान करने की कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। साथ ही काश्तकारों को समय पर जिंसों का भुगतान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बूंदी,देहित,नैनवां खरीद केंद्रों पर गेहूं खरीद शुरु किया जाना सुनिश्चित करें।
बैठक में जिला रसद अधिकारी शिवजी राम जाट, कृषि उपज मण्डी सचिव क्रांति कुमार मीना,एफसीआई मैनेजर भगवान सहाय मीणा, तिलम संघ के डीके तिवारी, सहकारिता समिति के नरेश शुक्ला आदि मौजूद रहे।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES