Homeअध्यात्मआखा तीज...♦अक्षय तृतीया कब?इन राशियों को होगा लाभ,बनेगा शुभ धन योग,Akha Teej/Akshay...

आखा तीज…♦अक्षय तृतीया कब?इन राशियों को होगा लाभ,बनेगा शुभ धन योग,Akha Teej/Akshay Tritiya

♦…♦…हिंदू धर्म🚩♦…♦…

📌हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया का बहुत ही ज्यादा महत्व होता है। मान्यता है कि यह दिन सोना-चांदी की खरीदारी या शादी-विवाह, सगाई या कोई भी शुभ कार्य करने के लिए बेहद शुभ माना गया है मान्यता है कि इस दिन जो लोग सोना-चांदी या विवाह संबंधित कोई भी शुभ कार्य करते हैं, उन पर मां लक्ष्मी का आशीर्वाद बना रहता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, अक्षय तृतीया को आखा तीज के नाम से भी जाना जाता है।

अक्षय तृतीया का पर्व प्रत्येक वर्ष वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। बता दें कि इस साल अक्षय तृतीया पर सुकर्मा योग समेत कई सारे शुभ संयोग बन रहे हैं। इन सयोंगों को बनने से कुछ राशियों को लाभ ही लाभ होने वाला है। तो आज इस खबर में जानेंगे कि अक्षय तृतीया कब है, शुभ मुहूर्त क्या है, कौन-कौन शुभ संयोग बन रहा है और किन-किन राशियों को लाभ होगा।

♦अक्षय तृतीया कब

वैदिक पंचांग के अनुसार, साल 2024 में अक्षय तृतीया 10 मई को है।

शुभ मुहूर्त

पंचांग के अनुसार, अक्षय तृतीया वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि यानी 10 मई को प्रातकाल 4 बजकर 17 मिनट पर शुरू होगा और समापन अगले दिन यानी 11 मई को देर रात 2 बजकर 50 मिनट पर होगा। वहीं पूजा के लिए शुभ मुहूर्त सुबह के 5 बजकर 33 मिनट से लेकर दोपहर के 12 बजकर 18 मिनट तक रहेगा। इस शुभ मुहूर्त में सोना-चांदी की खरीदारी कर सकते हैं।

शुभ संयोग

अक्षय तृतीया के दिन सोना-चांदी की खरीदारी करना बेहद शुभ मानी जाती है। ज्योतिषियों के अनुसार, अक्षय तृतीया के दिन शुभ और मंगलकारी सुकर्मा योग बन रहा है। साथ ही सुकर्मा योग के अलावा कई सारे शुभ योग भी बन रहे हैं। बता दें कि सुकर्मा योग की शुरुआत दोपहर के 12 बजकर 8 मिनट से होगी और समाप्ति अगले दिन यानी 11 मई को सुबह 10 बजकर 3 मिनट पर होगी।

इस दिन रवि योग और सुकर्मा योग का शुभ संयोग बनेगा। इस समय सोने की खरीदारी बेहद शुभ रहेगी। बता दें कि इस दिन रोहिणी और मृगशिरा नक्षत्र का भी सयोंग बनेगा। साथ ही तैतिल और करण का योग बनेगा। गर करण का भी योग बनेगा। यानी कुल मिलाकर इस साल की अक्षय तृतीया गोल्ड खरीदारी के लिए बेहद शुभ रहेगा।

इन राशियों को होगा लाभ

साथ ही मंगल और बुध की युति से धन योग, शनि के कुंभ राशि में होने से शश योग और मंगल मीन राशि में रहकर मालव्य राजयोग बनाएंगे. अक्षय तृतीया पर इन योगों से 3 राशियों को खूब लाभ होगा, आइये जानते हैं इन राशियों के बारे में-

  • मेष राशि (Aries): अक्षय तृतीया पर बनने वाले धन योग से मेष राशि वालों को आर्थिक लाभ होगा और करियर-कारोबार में वृद्धि हो सकती है. साथ ही पारिवारिक जीवन भी खुशहाल रहेगा. आपको भूमि-भवन का लाभ हो सकता है.
  • वृषभ राशि (Taurus): अक्षय तृतीया का दिन वृषभ राशि वालों के लिए वरदान साबित होगा. धन, नौकरी और व्यापार में खूब तरक्की होगी और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलेगा. भविष्य में किए निवेश का आपको लाभ मिलेगा.
  • मीन राशि (Pisces): अक्षय तृतीया पर बनने वाले शश योग और मालव्य योग से मीन राशि वालों को धन और संपत्ति के लाभ होने के योग बन रहे हैं. साथ ही आपके मान-सम्मान में भी वृद्धि होगी. आपको मेहनत का पूरा फल मिलेगा और कामयाबी आपके कदम चूमेगी.
ratan tata died at the age of 86 in mumbai
ratan tata died at the age of 86 in mumbai
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  31 जुलाई  2024, Smart Halchal News Paper 31 July
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  31 जुलाई  2024, Smart Halchal News Paper 31 July
ratan-tata-death-news
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
Smart Halchal NewsPaper logo logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES