Homeराजस्थानकोटा-बूंदीदो मासूम बच्चियों के साथ 23 साल की विधवा महिला लापता,Widow woman...

दो मासूम बच्चियों के साथ 23 साल की विधवा महिला लापता,Widow woman missing


दो मासूम बच्चियों के साथ 23 साल की विधवा महिला लापता

– ससुराल पक्ष ने बनेठा थाने में गुमशुदगी की दर्ज कराई रिपोर्ट-लाखों की नकदी व जेवरात भी साथ ले गई,

– ससुराल पक्ष ने झालरा गांव के एक युवक पर विवाहिता को भगाकर ले जाने का लगाया आरोप,

– 10 दिन बाद भी विधवा महिला सहित 2 मासूम बच्चियों का नहीं लगा कोई सुराग

शिवराज बारवाल मीना/मुजम्मिल सारण

टोंक/उनियारा। स्मार्ट हलचल/जिले के उनियारा सर्किल अन्तर्गत बनेठा पुलिस थाना क्षेत्र के ककोड़ कस्बा से गत दिनों 20 जून को एक विवाहिता अपनी मासूम दो-बेटियों सहित घर में रखें जेवरात सहित 1 लाख 97 हजार रूपए की नकदी भी साथ लेकर ससुराल से अपने ननिहाल टोरडी (मालपुरा) जाने की कहकर लापता हो गई। जिसके संबंध में ककोड़ निवासी लापता विवाहिता के जेठ अशोक कुमार जांगिड ने 21 जून को बनेठा पुलिस थाने में उसके छोटे भाई की 23 वर्षीय विधवा पत्नी गायत्री देवी अपने साथ 2 मासूम पहली 5 वर्ष तथा दूसरी 1 साल 7 माह की बेटियों के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई हैं। लेकिन दोनों मासूम बेटियों के साथ लापता हुई विवाहिता की बनेठा पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने के 10 दिन बीत जाने के बाद भी मामले में पुलिस के हाथ खाली हैं, पीड़ित परिवादी ने पुलिस की कार्यशैली पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस मामले में कोई विशेष गम्भीरता नहीं दिखा रही हैं, जिससे गमगीन माहौल में परिजनों के हाल बेहाल हैं। वहीं परिजनों ने दुखद शब्दों में अपनी पीड़ा बयां करते हुए मिडिया को बताया कि अगर यही मामला किसी प्रभावशाली अधिकारी या राजनेता के घर / परिवार से होता तो पुलिस कभी की तत्परता दिखाते हुए अब तक लापता को ढूंढ निकालती, लेकिन गरीब व आम आदमी की पीड़ा का दर्द समय पर कोई नहीं सुनता। पीड़ित ने बनेठा पुलिस थाने में गुमशुदगी की दर्ज कराई रिपोर्ट में पीड़ित ने बताया कि 20 जून को सुबह साढ़े सात बजे अपने ससुराल ककोड़ से अपने ननिहाल टोरड़ी (मालपुरा) जाने की कहकर अपनी दो मासूम बेटियों के साथ विवाहिता घर से निकली, लेकिन विवाहिता महिला अपनी बेटियों के साथ अपने ननिहाल टोरड़ी शाम तक भी नहीं पहुँचने पर ससुराल वालों ने विधवा महिला की उसके पीहर परवन (पीपलू) समेत अन्य रिश्तेदारों आदि जगह पर सम्पर्क कर विवाहिता व बेटियां की काफी तलाश की गई, लेकिन करीब 10 दिन बीत जाने के बाद भी कोई पता नहीं चल सका हैं। विवाहिता के ससुराल वालों ने घर पर कमरे की आलमारी को देखा तो जेवरात व लाखों रूपये की नकदी आदि गायब मिली। इस पर लापता विधवा महिला के ससुराल वालों ने झालरा निवासी विनोद कुमार जाँगिड़ पर दो मासूम बच्चियों समेत विवाहिता को भगाकर ले जाने का शक जताया हैं, क्योंकि विनोद जाँगिड़ भी अपने गांव झालरा से उसी दिन 20 जून से लापता है, लापता हुई विधवा महिला की उम्र करीब 23 वर्ष है। विवाहिता का कद साढ़े पांच फीट इंच तथा रंग गोरा व लाल कलर की साड़ी पेटीकोट व पैरों में चप्पल पहने हुई है। पीड़ित ससुराल पक्ष ने पुलिस प्रशासन द्वारा जल्द से जल्द लापता विवाहिता महिला व दोनों मासूम बेटियों को ढूंढने की गुहार लगाई है।
——— इनका हैं कहना ———-
वहीं मामले में पुलिस थाना बनेठा के ककोड़ चौकी प्रभारी एवं प्रकरण के अनुसंधान अधिकारी एएसआई प्रहलाद नारायण मीणा का कहना हैं कि ककोड़ निवासी एक विधवा महिला सहित 2 मासूम बच्चियों के लापता होने की 21 जून को रिपोर्ट दर्ज हुई थी, प्रकरण में उच्चाधिकारियों के निर्देश पर टीम गठित कर मोबाईल लोकेशन सहित तकनीकी संसाधनों व मुखबिर मामूर कर गहनता से अनुसंधान जारी हैं,जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES