Homeभरतपुरपत्नी को डॉक्टर बनाने के बाद राजीव बने शिक्षक

पत्नी को डॉक्टर बनाने के बाद राजीव बने शिक्षक

मदन मोहन गर्ग

स्मार्ट हलचल/गंगापुर सिटी। स्थानीय गंगापुर सिटी निवासी राजीव मीना पुत्र रमेश चंद मीना मूलनिवासी मोहचा का पुरा ने शनिवार को नवीन जिला नीमकाथाना खेतड़ी ब्लॉक के अंतर्गत राजकीय महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम विद्यालय रनवा में पूर्व प्राथमिक शिक्षक पद पर कार्य ग्रहण किया है। विदित है कि राजीव मीना ने यह दृश्य निश्चय किया था कि पहले पत्नी हेमा मीना को मेडिकल में डॉक्टर बनवाऊंगा उसके बाद ही में उक्त पद पर जॉइनिंग करूंगा। राजीव ने बताया कि उक्त पद पर वर्ष 2013 में भी वह क्वालिफाइड हुए थे परंतु उनके 2 वर्षीय बच्चे आरव मीना के लालन-पालन के कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की जिम्मेदारी को निभाने के चलते तत्कालीन समय में नौकरी में नहीं जाना श्रेष्ठ समझा। उल्लेखनीय है कि राजीव की पत्नी डॉ हेमा मीना ईएनटी के पद पर राजकीय जिला अस्पताल गंगापुर सिटी में कार्यरत है। राजीव अपनी सफलता का श्रेय उनके चाचा राजकीय आर के अस्पताल राजसमंद में कार्यरत डॉक्टर जयप्रकाश मीणा एवं उदयपुर मेडिकल कॉलेज में कार्यरत उनकी चाची डॉक्टर गरिमा भारती व अपनी माता सेवानिवृत शिक्षिका रीता मीना, कानूनगो पद से सेवानिवृत पिता रमेश चंद मीना व नाना कोयला निवासी सेवानिवृत तहसीलदार स्वर्गीय रतनलाल मीना को देते हैं। उल्लेखनीय है कि राजीव मीना के परिवार में 5 डॉक्टर, 2 प्रिंसिपल, 2 वाइस प्रिंसिपल 3 व्याख्याता राजकीय सेवा में कार्यरत है साथ ही छोटा भाई डॉ संजीव मीना पीएचडी बॉटनी से है, छोटी बहन सक्षम मीना दिल्ली विश्वविद्यालय में बायो मेडिकल साइंस में पीएचडी में तृतीय वर्ष में अध्यनरत है।

RELATED ARTICLES