Homeअजमेरजवाजा क्षेत्र में जंगली भालू का आतंक, अधेड़ पर जानलेवा हमला

जवाजा क्षेत्र में जंगली भालू का आतंक, अधेड़ पर जानलेवा हमला

अनिल कुमार

सुबह शौच के लिए निकले ग्रामीण को भालू ने नोचा, चेहरा गंभीर रूप से घायल,ब्यावर से अजमेर किया गया रेफर, ग्रामीणों में दहशत

स्मार्ट हलचल|ब्यावर जवाजा उपखंड क्षेत्र के पुनेरा गांव में जंगली भालू के हमले से एक बार फिर दहशत का माहौल बन गया। गुरुवार सुबह करीब साढ़े 5 बजे गांव निवासी बिरम सिंह पुत्र हेमसिंह (45 वर्ष) जब घर से शौच के लिए बाहर निकले, तभी अचानक झाड़ियों से निकले एक जंगली भालू ने उन पर हमला कर दिया। भालू ने अधेड़ के चेहरे और शरीर के ऊपरी हिस्से पर हमला करते हुए गंभीर रूप से घायल कर दिया।
हमले की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे, जिसके बाद भालू जंगल की ओर भाग गया। घटना की सूचना मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों की सूचना पर वन मित्र चंदन प्रजापति तथा सहायक वनपाल रघुवीर सिंह मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
गंभीर रूप से घायल बिरम सिंह को तत्काल जवाजा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक होने पर उन्हें ब्यावर रेफर किया गया। ब्यावर के चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देखते हुए घायल को अजमेर के उच्च चिकित्सा संस्थान रेफर कर दिया, जहां उनका उपचार जारी है।
ग्रामीणों ने बताया कि पुनेरा गांव और आसपास के इलाकों में पिछले कुछ समय से लगातार जंगली भालू की गतिविधियां देखी जा रही हैं। इससे पूर्व भी भालू द्वारा हमला किए जाने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, लेकिन वन विभाग द्वारा अब तक कोई ठोस और स्थायी कदम नहीं उठाया गया। इससे ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है।

ग्रामीणों का कहना है कि इस क्षेत्र में भालू के साथ-साथ पैंथर का मूवमेंट भी अक्सर देखा जाता है, जिससे ग्रामीणों का जंगल और खुले में आना-जाना जोखिम भरा हो गया है। लोगों ने वन विभाग से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने, पिंजरे लगाने और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES