Homeभीलवाड़ापांच दिवसीय सीए दिल जीतो कप क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आगाज

पांच दिवसीय सीए दिल जीतो कप क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आगाज

सेंकडों सीए मित्र उठा रहे लाइव का आंनद, क्रिकेट टूर्नामेंट में भी राम का प्रभाव

(पंकज पोरवाल)

भीलवाड़ा। स्मार्ट हलचल/ दी इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की भीलवाडा शाखा द्वारा आयोजित पांच दिवसीय सीए दिल जीतो कप क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ महावीर स्कुल के गाउण्ड मे हुआ। शाखा अध्यक्ष सीए दिनेश आगाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 8 टीम भाग ले रही है। कार्यक्रम शुभारम्भ के मुख्य अतिथि सांसद सीए सुभाष चन्द्र बहेड़िया, लक्ष्मीनारायण डाड, अधिवक्ता श्याम लाल आगाल, पूर्व पार्षद ओम आगाल सहित जिले के प्रसिद्ध उद्योगपति त्रिलोक छाबड़ा, संजय भदादा, गोविन्द सोडानी, गोपाल राठी, अर्पित चैधरी, शब्बीर बोहरा, सीए प्रवीण ओस्तवाल, वीरेंद्र रांका, राजेन्द्र गोखरू, शैलेन्द्र कास्ट, रघुराज कुशवाह, एसपी तोषनीवाल, रतन चंद मेहता, राहुल समदानी, एवं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से अविनाश पाटोदी, पंजाब नेशनल बैंक के एजीएम हेमेन्द्र जैन उपस्थित थे। अतिथियों ने इस दुधिया रौशनी में कराये जा रहे डे-नाईट क्रिकेट महोत्सव के लिए सभी सदस्यों को उत्साहित किया। मुख्य अतिथि सांसद बहेडिया ने खिलाडियों का उत्साहवर्धन करते हुए बताया कि नियमित खेल स्वाथ्य के लिए लाभप्रद रहते हैं एवं 11 वर्षों से चले आ रहे भीलवाडा सीए क्रिकेट टूर्नामेंट में हर वर्ष सीए सदस्यों का इजाफा होता हैं तथा इस से पता चलता हैं कि कलम से खेलने वाले व्यक्ति भी बैट बल्लों से सभी रोमांचित करते हैं। शाखा द्वारा आयोजीत डे-नाईट टूर्नामेंट से सीए सदस्य बहुत ही उत्साहित हैं। शाखा सचिव सीए आलोक सोमानी ने बताया कि प्रतियोगिता के प्रथम दिवस 4 मैच खेले गए। प्रथम मैच टीम राम सेना एवं रामत्व-11 के बीच में खेला गया जिसमे रामत्व-11 ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करी एवं शानदार पारी खेलते हुए 11.4 ओवर में 90 रन पर आल आउट हो गये जिसे टीम राम सेना ने चेज करते हुए मैच के अंतिम बॉल पर 3 विकेट से जीत हासिल की। इस मैच का प्लेयर ऑफ दी मैच सीए सीए जगदीप चैधरी रहे। टूर्नामेंट संयोजक सीए नरेश जागेटिया ने बताया कि द्वितीय मैच टीम मारुती टीएसपीएल बनाम टिफ्नी फायर फाइटर के बीच में खेला गया जिसमे टीम मारुती टीएसपीएल ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खो कर 88 रन बनाये जिसे चेज करते हुए टीम टिफ्नी फायर फाइटर ने भी 12 ओवर में 88 रन बनाये तत्पश्चात सुपर ओवर खेला गया जिसमे टीम मारुती टीएसपीएल ने सुपर ओवर में जीत हासिल करी। इस मैच में प्लेयर ऑफ दी मैच सुरेन्द्र राठोड रहे।
क्रिकेट टूर्नामेंट में भी राम का प्रभाव
सीए दिल जीतो कप क्रिकेट प्रतियोगिता में सभी टीम के नाम रामायण के किरदार रखे गये गये है। जिनमें राम-सेना, टीम बजरंगी, रघुकुल प्रोस्टॉक, रामत्व-11, कुश रघुवंशी, आरआरआर मेट्रो, टिफनी फायर फाइटर, मारुति टीएसपीएल शामिल है।
सेंकडों सीए मित्र उठा रहे लाइव का आंनद
मीडिया प्रभारी सीए आलोक पलोड़, दिनेश सुथार ने बताया कि कार्यक्रम को पाॅपुलर स्पोर्ट्स टीवी चैनल एवं क्रिक-हीरोज मोबाइल एप्प के माध्यम से लाइव भी प्रसारित किया जा रहा हैं। जिसे देश विदेश से सेंकडों सीए मित्रों ने आनंद उठाया। कार्यक्रम के दौरान सीए टी.सी. चैधरी, जी.पी. सिंघल, अरुण काबरा, अतुल सोमानी, पिरेश जैन, नरेंद्र पोखरना, के.सी. तातेड, के.सी. बाहेती, शाखा उपाध्यक्ष सीए सोनेश काबरा सहित 200 से अधिक सीए उपस्थित थे।

dharti putra
dharti putra
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
kelash ji teli
bansi ad
dhartiputra
2
ad
logo
Ganesh
RELATED ARTICLES