Homeस्मार्ट हलचलडीआरएम ने विजेता खिलाड़ियों को ट्राफी प्रदान कर किया सम्मानित,winning players trophy

डीआरएम ने विजेता खिलाड़ियों को ट्राफी प्रदान कर किया सम्मानित,winning players trophy

winning players trophy

क्रिकेट मैच में आरपीएफ टीम लहराया परचम

प.म.रेल,कोटा 08 जनवरी,2024

कोटा।स्मार्ट हलचल/मंडल में पांच अंतर विभागीय ओपन खेलकूद प्रतियोगिता डीआरएम श्री मनीष तिवारी में मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी के नेतृत्व में पुरूष एवं महिला संवर्ग हेतु खेलकूद संघ द्वारा विभिन्न खेल जैसे- क्रिकेट, वालीवाल, टेबल टेनिस, कैरम, शतरंज, क्रास कंट्री-5 किलोमीटर दौड़, साईकिल रेस एवं रस्सा कस्सी खेल का आयोजन किया गया। उल्लेखनीय है कि कोविड के बाद शिथिल खेलकूद प्रतियोगिता गत वर्ष से पुनः शुरू की गई। खेलकूद प्रतियोगिता 2024 में 700 से अधिक रेल कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्य के तनाव को कम करने एवं स्वयं को फिट रखने में खेलकूद की विशेष भूमिका होती है जिसके मद्देनजर इस प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया।

अंतर विभागीय खेलकूद प्रतियोगिता का अंतरिम परिणाम:-

टेबल टेनिस-शैलेन्द्र शर्मा(विजेता) एवं रजत शर्मा(उप विजेता), कैरम(महिला)-रामदुलारी(विजेता) एवं ज्योति राठोर(उप विजेता), कैरम(पुरूष)- राजेन्द्र सिंह(विजेता) एवं सोमेश पाराशर(उप विजेता), शतरंज-सार्थक महाजन(विजेता) एवं नितिन जैन(उप विजेता), क्रास कंट्री दौड़(महिला)- अनु सिंह(प्रथम), पवित्रा वर्मा(द्वितीय) एवं नेहा सिंह(तृतीय), क्रास कंट्री दौड़(पुरूष)-महेश कुमार(प्रथम), राजेश महावर(द्वितीय) एवं मलखान सिंह जाट(तृतीय), क्रास कंट्री (पुरूष) 45 एवं 45 से अधिक- भगतराम मीणा(प्रथम), नारायण गौतम(द्वितीय) एवं सत्यनारायण मालव(तृतीय), साईकिल रेस(महिला)-अनु सिंह(प्रथम) एवं नेहा सिंह (द्वितीय) साईकिल रेस(पुरूष)- सत्यनारायण मालव(प्रथम), मलखान सिंह(द्वितीय) एवं राजेश महावर(तृतीय), वालीवाल टीम- वर्कशाप(विजेता) एवं लोको टीआरओ(उप विजेता), रस्सा कस्सी टीम (महिला)- वर्कशाप ए(विजेता) एवं मंडल ए(उप विजेता), रस्सा कस्सी टीम (पुरूष)- आरपीएफ(विजेता) एवं इंजीनियंरिंग(उप विजेता), क्रिकेट टीम (महिला)- मंडल टीम (विजेता) एवं वर्कशाप टीम (उप विजेता), क्रिकेट (पुरूष)- आरपीएफ(विजेता) एवं इंजीनियरिंग(उप विजेता), मैंन आफ द मैच महेंद्र गुर्जर।
सभी विजेता खिलाडियों को 8 जनवरी को खेल समापन पर मंडल रेल प्रबंधक श्री मनीष तिवारी ने रेलवे स्टेडियम में ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES