बीगोद@स्मार्ट हलचल/थाना क्षेत्र में रात को बिजली कटौती का चोर फायदा उठा रहे है और चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे है। थाना क्षेत्र के सांडगांव में रविवार रात को घर के बाहर सोई महिला के सोने के आभूषण चोर लेकर फरार हो गया। जिसकी पुलिस थाने पर रिपोर्ट गोविंद रेबारी ने दी। रिपोर्ट में बताया की रविवार देर रात को बिजली बंद होने से पत्नी भगवान देवी घर के आंगन में सो रही थी। अज्ञात चोर ने सोने रामनमी और मांदलिया चोरी कर लिया।