स्मार्ट हलचल टोंक/दशरथ सिंह चौहान ब्लॉक अध्यक्ष किसान महापंचायत ने बताया कि किसान महापंचायत गांव ढाणी के संग अभियान का शुभारंभ ग्राम पंचायत खंडवा से किया गया जिसमें ग्राम पंचायत के आसपास के गांव के किसानों ने भाग लिया और अति शीघ्र बड़े आंदोलन की तैयारी रणनीति बनाई 30 मई से उपखंड अधिकारी को ज्ञापन और बैठकों के आयोजन के बाद भी किसानो की समस्या वैसी ही बनी हुई है।अधिकारियों द्वारा ऑफिस में बैठकर किसानों के मुद्दों का समाधान करने का वादा किया जाता है लेकिन धरातल पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है।बैठकों में वन विभाग के अधिकारी यह बताते हैं कि सूअर हमारे नहीं है विकास अधिकारी द्वारा पालने वालों को चिन्हित नहीं किया गया जिसकी वजह से किसानो की फसले पूरी तरह से बर्बाद हो गई है। एक तो अत्यधिक वर्षा से फसले नष्ट हो गई है दूसरी जानवरों द्वारा नुकसान करके कर दी गई है।किसानों को नैनो डीएपी की जबरदस्ती की जा रही है अन्य उत्पादन नहीं लेने पर किसानों से अधिक पैसा वसूल किया जा रहा है किसानों द्वारा इन समस्याओं को ध्यान में रखते हुए गांव-गांव आंदोलन की तैयारी शुरू कर दी गई है।अतिशीघ्र बड़ा आंदोलन किया जाएगा प्रशासन इसके ऊपर ध्यान नहीं दे रहा है बैठक में रामेश्वर चौधरी युवा प्रदेश अध्यक्ष,बद्री गुर्जर उपाध्यक्ष,कमलेश चौधरी उपाध्यक्ष,गोविंद चौधरी महासचिव,शिवराज पलेई,रामस्वरूप चौधरी,गोपाल सिंह,रामकिशोर,कमलेश मीणा,गुलाबचंद स्वामी,रामराज मांगीलाल आदि उपस्थित थे।