बन्शीलाल धाकड़
निम्बाहेड़ा/स्मार्ट हलचल/ग्राम पंचायत उंखलिया में राज्य योजना के अंतर्गत एक दिवसीय महिला कृषक प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिसमें 32 महिला कृषकों ने भाग लिया प्रशिक्षण प्रभारी सहायक कृषि अधिकारी अकरम मोहम्मद नीलगर ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं मक्का में फाल आर्मी वर्म की जानकारी दी फाल आर्मी वर्म के नियंत्रण हेतु इमाम बेक्टिंग बेंजोएट 4 ग्राम 10 लीटर पानी में गोल बनाकर छिड़काव की सलाह दी कृषि पर्यवेक्षक प्रहलाद कुमार यादव ने खरीफ फसलों में किट व्याधि की पहचान एवं नियंत्रण की जानकारी दी कृषि पर्यवेक्षक अजय कुमार यादव ने डीबीटी योजना व फव्वारा समेत पाइपलाइन ड्रिप सिंचाई तारबंदी आदि पर दिए अनुदान की जानकारी दी अंत में उपस्थित महिला कृषकों से मौखिक प्रश्नोत्तरी की प्रथम द्वितीय तृतीय महिलाओं को पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम के अंत में सहायक कृषि अधिकारी ने सभी महिला कृषकों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।