( महावीर सेन)
मांडलगढ़|स्मार्ट हलचल|क्षेत्र के गांव गेणोली में बुधवार को बछ बारस का पर्व पारंपरिक श्रध्दा व उल्लास के साथ मनाया गया यह पर्व मां और संतान के बीच वात्सल्य भाव का प्रतीक माना जाता है |सुहागिन महिलाएं घर की सुख समृद्धि और अपने पुत्र की लंबी आयु के लिए गाय व बछड़े की पूजा अर्चना करती है इस दिन गेहूं से बने पकवान और चाकू से कटी हुई सब्जी नहीं खाई जाती है| मक्का बाजरे या ज्वार की रोटी व चने की सब्जी खाई जाती है गो पूजन करके खुशवाली की कामना की|