Homeराजस्थानअलवरराजकीय कॉलेज में मनाया विश्व एड्स दिवस

राजकीय कॉलेज में मनाया विश्व एड्स दिवस

बानसूर । स्मार्ट हलचल/राजकीय कॉलेज में शनिवार को विश्व एड्स दिवस मनाया गया। कॉलेज प्राचार्य डॉ. सुरेन्द्र सिंह ने विद्यार्थियों को एड्स के बारे में जागरूक करते हुए बताया कि अफ्रीकी महाद्वीप के पिछड़े, अशिक्षित व गरीब देशों से इस महामारी का उद्भव हुआ था और इसके बाद पूरे विश्व में यह लाइलाज बीमारी के रूप में फैल गई। इस दौरान उप जिला अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी डॉ. बाबूलाल वर्मा ने एड्स के वायरस ओर इसके शरीर पर होने वाले दुष्प्रभाव, रोग प्रतिरोधक क्षमता के कम हो जाने के बारे में व्याख्यान प्रस्तुत किया। बानसूर ब्लॉक एड्स काउन्सलर रामनिवास सुरेला ने एचआईवी के फैलने के चार कारण बताए। जिनमें असुरक्षित यौन संबंध, संक्रमित सुई से, संक्रमित रक्त चढ़ाने से और एचआईवी संक्रमित मां से उत्पन्न संतान को एड्स होता है। इसके साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को एड्स के रोकथाम के उपायों के बारे में चर्चा की। डॉ. राकेश कुमार शर्मा ने विद्यार्थियों को समाज में एड्स पीड़ित व्यक्ति से दुर्भावना ना रखते हुए समान व्यवहार करने की अपील की और छात्रों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए संतुलित आहार, योग, व्यायाम और प्रणायाम को अपने जीवन में उतारने के लिए प्रेरित किया। छात्रों को संयमित जीवन शैली अपनाने पर जोर दिया। इस दौरान कॉलेज के संकाय सदस्य परमानन्द वर्मा, सोमदत्त शर्मा, मुकेश पंवार, निशांत शर्मा, रवि कुमार सहित विद्यार्थी मौजूद रहें।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES