विश्व रक्तदाता दिवस पर अजमेर व जोधपुर में हुवा रक्तदाता सम्मान समारोह का आयोजन
रक्तदान के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर शौक़त भाटी का हुआ सम्मान
मेड़ता रोड
एजाज़ अहमद उस्मानी
मेड़ता सिटी,स्मार्ट हलचल/विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष में रक्तदान शिविर का आयोजन करने वाली संस्थाओं व 25 बार से अधिक रक्तदान करने वाले नियमित रक्तदाताओं का जेएलएन मेडिकल कॉलेज अजमेर में इम्यूनोहेमेटोलॉजी ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग द्वारा कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमे मुख्य अतिथि राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी थे !
ब्लड डोनेशन मोटिवेटर शौकत अली भाटी ने बताया कि मेड़ता सिटी की दिव्यांग महिला रक्तदाता संगीता शर्मा ने 25 बार, जुल्फिकार बिल्लू अंसारी ने 32 बार रक्तदान करने पर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, डॉ जी सी मीणा, डॉ हर्षवर्धन राठौड़ के हाथों प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया !
बाबा रामदेव समाज सेवा संस्थान जोधपुर द्वारा रक्तदाता सम्मान समारोह का आयोजन रक्तशाला में उम्मेद हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ अफ़ज़ल हकीम, , ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ मंजू बोहरा, संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष करण सिंह राठौड़ के हाथों यूनिक अध्यक्ष शौकत अली भाटी का 48 वी बार रक्तदान करने पर व ऑल मुस्लिम चेरिटेबल सोसायटी के महासचिव अमजद खान केके पार्षद 32 बार, बाबू खान देशवाली का रक्तदान के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्ये करने पर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ! उल्लेखनीय है कि मेड़ता क्षेत्र की सामाजिक संस्था ऑल मुस्लिम चैरिटेबल सोसायटी व यूनिक मेड़ता ने अब तक 35 बार से अधिक रक्तदान शिविरों का आयोजन करवाकर सैंकड़ो यूनिट रक्त अजमेर व जोधपुर की ब्लड बेंको में भिजवाया हैं ! रक्तदान के क्षेत्र में लंबे समय से काम करने वाले शौक़त अली भाटी ने अब तक अपने जन्मदिन, शादी की सालगिरह सहित विभिन्न केम्पों में 48 बार रक्तदान किया तथा अपने संयोजन में 50 से अधिक रक्तदान शिविरों का आयोजन करवा चुके हैं !