करेड़ा। राजेश कोठारी
विकास की प्रथम पायेदान माने जाने वाली ग्राम पंचायत में विकास किस तरह का होता है इस की बानगी देखने को मिली उप खंड क्षेत्र के आमदला ग्राम पंचायत के केमरी गांव में जहां श्मशान घाट पर जाने का रास्ता खराब होने के साथ ही पानी भर जाने से निकलना भी मुश्किल हो रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार को गांव में मौत हो जाने पर अंतिम संस्कार के लिए टैक्टर में लकड़ियां भर कर श्मशान घाट ले जा रहे थे जो रास्ता खराब होने व पानी भरा होने से टैक्टर फस गया जिस पर ग्रामीणों ने अपने कंधे पर लकड़ियां लेकर पानी में होते हुए श्मशान घाट पहुंचे।इधर ग्रामीणों का कहना है कि इस समस्या के बारे में कई बार ग्राम पंचायत और प्रशासन को अवगत कराया मगर समाधान नहीं हो पाया।
इस बारे में जब सरपंच रणजीत सिंह चुंडावत से जानकारी चाही तो बताया कि श्मसान पर जाने के लिए खातेदारी जमीन आ रही है जिसका कोर्ट से स्टे होने से दिक्कत आ रही है रास्ता देने के लिए समझाइश के प्रयास भी किए मगर बात नहीं बनी ।