पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । भीलवाड़ा में बजरी माफिया अवैध बजरी का कारोबार धडल्ले से कर रहे है । कोर्ट के आदेशों को ठेंगा बताकर बजरी माफिया अच्छी खासी चांदी कूट रहे है और प्रकृति को नुकसान पहुंचा रहे है । प्रताप नगर थाना क्षेत्र के राधे नगर में सरकारी स्कूल के पास बजरी माफियाओ ने बजरी के ढेर लगाए हुए है, लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई होती नजर नहीं आती।क्षेत्र के रहने वाले लोगों ने बताया कि दिन के उजाले में यहा बजरी जमा की जाती है और रात के अंधेरे मे डंपर और ट्रैक्टरों में भरकर इसे निर्माण स्थलों पर बे रोक टोक सप्लाई कर दी जाती है। लोगों का कहना है कि एक और तो पुलिस और खनिज विभाग बड़े-बड़े दावे कर रहा है कि बजरी पर सख्ती से अंकुश लगाया जा रहा है लेकिन यहा खुले में पड़े बजरी के ढेर खनिज विभाग के इन दावों की पोल खोलते नजर आ रहे हैं।